Yogi Adityanath angry over road conditions after pay tributes to hukum singh in Kairana,Seeing the dirt, pits in the streets and the clutches of dust rising by the roads, the CM Yogi got angry and roused the commissioner, DM and ADM and other officers present there. Watch this video for more details.
बीजेपी के कद्दावर नेता और सांसद हुकुम सिंह का शनिवार को नोएडा के जेपी अस्पताल में निधन हो गया |वे सांस संबंधी बीमारी से पीड़ित थें | बीजेपी के कई नेताओं ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है | उनको श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कैराना पहुंचे। वहा पर सड़कों के किनारे गंदगी, सड़कों में गड्ढे और उठ रहे धूल के गुबार को देखकर सीएम योगी भड़क उठे और वहां मौजूद कमिश्नर, डीएम और एडीएम और दूसरे अफसरों को जमकर लताड़ लगाई। पूरी जानकारी के देखे ये वीडियो |